
किंग सेना ने किया पौधरोपण
कुंवर गगन सिंह जी राव राष्ट्रीय अध्यक्ष किंग सेना के निर्देशानुसार धूनी माता ग्राम पंचायत में धूनी माता परिसर मैदान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह जी बोयणा द्वारा पौधरोपण कर हरा भरा राजस्थान का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में डूंगर सिंह मेड़ता,भूपेंद्र सिंह महुडा, अर्जुन सिंह,मेघा गमेती, बंसी लाल बंजारा, राजू बंजारा आदि सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी ने सभी किंग सैनिकों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया।

‘गरीब तबके को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं’
मातृभूमि धर्म संघ के बैनर तले किंग सेना की नउवा और चंदेसरा इकाई की बैठक अम्बे माता मंदिर परिसर में हुई। बैठक में संघ कार्यकर्ता घनेन्द्र सिंह सरोहा ने उपस्थित युवाओं से गरीब और ग्रामीण तबके के लोगों की मदद करने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आह्वान किया। बैठक में कार्यकर्ता प्रकाश सालवी ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी ने समस्याओं के निस्तारण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक में राजू सेन, अमृत राव, भगवती लाल पुरोहित, किशन पुरोहित, हिम्मत जोशी, अर्जुन जोशी, सुरेश पुरोहित, भावेश, गौरव, भारत, धीरज, कृष्ण कांत पुरोहित, सोनू रेबारी व भूरालाल ने किंग सेना की सदस्यता ली।

मातृभूमि धर्म संघ के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह जी की प्रेरणा के तहत मंगलवार को आसपुर में फ्रेंड फिटनेस क्लब का शुभारंभ हुआ। संघ के हरावल दस्ते किंग सेना के आसपुर तहसील उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चौहान ने बताया कि संघ के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर राव गगन सिंह जी के युवाओं के फिट रहने के आह्वान के तहत जिम शुरू किया गया है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम किंग सैनिक गौरव सेवक , बंटी भैया, हिमांक भावसार, रोहित सुथार ने कलश स्थापना की। इसके बाद कुंवर राव साहब का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया गया। साबला थानाधिकारी मनीष कुमार और हनुमान सिंह ने फीता काट कर जिम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में किंग सैनिक युवा मोर्चा नव नियुक्त प्रभारी शुभम सेवक, सिद्धार्थ मेहता, दीपक मेहता गोल, जरिया मठ के राजेंद्र नंद जी महाराज सहित किंग सेना आसपुर शाखा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

नाहरमगरा में पौधरोपण करते किंग सैनिक